बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के बचाव हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान
घर-घर भ्रमण कर खोजें जा रहे हैं बुखार के रोगी
चार कैंपों में लगाए गए आठ चिकित्सकीय दल

वाराणसी,10 अगस्त 2025
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी तैनात निरोधात्मक कार्यों का अनुश्रवण कराया जा रहा है। संक्रामक रोगों के बचाव हेतु लगायें टीमों द्वारा फीवर ट्रैकिंग स्रोत विनष्टिकरण तथा घर घर क्लोरिन गोली के वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया की प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों , पार्षद गणों के समन्वय से फीवर ट्रैकिंग, मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है । रविवार को कुल दस कैंप लगाए गये जिनमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर बुखार के मरीजों की लाइन लिस्ट बनाई गई । कुल 167 बुखार के मरीजों की कैंप में मलेरिया और डेंगू की जांच की गयी।अभी तक एक भी रोगी मलेरिया एवं डेंगू से ग्रसित नहीं पाया गया। अबतक 1017 बुखार के व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर भ्रमण कर कुल 48808 क्लोरिन गोली का वितरण किया जा चुका है।

सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में कुल 04 बाढ़ चौकी कार्यरत है जिनपर दो शिफ्ट में 08 चिकित्सकीय टीमें तैनात है। बाढ़ चौकियों पर 157 दस्त के मरीजों , 262 चर्म रोग के मरीजों को मिलाकर कुल 2234 मरीजों का उपचार किया जा चुका है । बाढ़ चौकियां पर कुल 1700 ओआरएस के पैकेट का वितरण किया गया है। जनपद के शहरी क्षेत्रों में हॉट स्पॉट एरिया में घर घर जाकर मच्छरों के लार्वा की ब्रीडिंग जांचने और घरेलू प्रजनन स्रोतों को विनष्ट करने हेतु डूडा के शहरी आजीविका केंद्र से 45 दैनिक ब्रीडिंग चेकर्स बाढ़ प्रभावित इलाके मे लगायें गये है। ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा 956 घरों की जांच की गयी एवं कुल 1123 मच्छर प्रजनन श्रोत विनष्ट किया गए । नोडल अधिकारियों के द्वारा नगर निगम के साथ समन्वय बना कर ब्लीचिंग और एंटीलार्वा स्प्रे का अनुश्रवण किया जा रहा है।








Users Today : 13
Users Yesterday : 28