ट्रैफिक एडवाइजरी यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी।
त्यौहार को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस जारी किये ये नियम सावधान न जाए इधर
दिनांक 18/19.10.2025 को कमिश्नरेट वाराणसी में आगामी त्यौहार धनतेरस होना है जिसमें यातायात सर्किल दशाश्वमेध, कोतवाली, चेतगंज एवं भेलूपुर में यातायात के अत्यधिक दबाव होने के दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम यातायात संचालन व्यवस्था हेतु निम्न ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रहीं हैं-
1. भदउ चुंगी तिराहा भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
2. गोलगड्डा तिराहा गोलगड्डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनो को लकडमण्डी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।
3. विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।
4. मैदागिन चौराहा मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें 4 पहिया 3 पहिया पैडल रिक्सा शामिल हैं को कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।
5. कबीरचौरा तिराहा कबीरचौरा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को पियरी चौकी होते हुये बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें 4 पहिया/ 3 पहिया / पैडल रिक्सा शामिल हैं को लहुराबीर एवं मैदागिन चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
6. लहुराबीर चौराहा – लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
7. बेनिया तिराहा बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
8. रामापुरा चौराहा रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में चार/तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
9. गोदौलिया चौराहा गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 2 पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा।
10. गुरूबाग तिराहा – गुरूबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
11. भेलूपुर चौराहा – भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा । रामापुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
12. सोनारपुरा तिराहा सोनारपुरा तिराहे से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
अतः सर्व सम्बन्धित वाहन चालको से यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी विनम्र अपील करती है कि उपरोक्तानुसार प्रस्तावित एडवाइजरी का पालन करें एवं यातायात के सुगम संचालन में सहयोग प्रदान करें।
अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28