December 4, 2025 2:17 pm

Home » Uncategorized » महिला कोतवाल कोतवाली को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार चर्चा के अनुसार शिकायतें अधिक थी

महिला कोतवाल कोतवाली को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार चर्चा के अनुसार शिकायतें अधिक थी

महिला कोतवाल कोतवाली को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार चर्चा के अनुसार शिकायतें अधिक थी

 

 

एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने महिला कोतवाल कोतवाली सुमित्रा देवी को शुक्रवार को दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।फिर आफिस से खींच कर ले गयी।

 

इस गिरफ्तारी के दौरान महिला इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी खुद को छुड़ाने के लिए कई रिक्वेस्ट किया  छोड़ने हेतु   लेकिन एंटी करप्शन टीम ने उन्हें नहीं बक्शा। महिला थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के उपरान्त उन्हें कैण्ट थाने लेकर पहुंची जहां सुमित्रा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा। महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला पुलिस ऑफिसर्स हैं। 2010 से 21 तक लखनऊ के विभिन्न थाना और चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी हैं। 02 सितंबर 2021 को लखनऊ से वाराणसी ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही है थी। 28 सितंबर 2023 को सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त  वाराणसी द्वारा  की ओर से प्रभारी निरीक्षक राजा तालाब के पद पर भेजा गया और फिर महिला थाने में इंस्पेक्टर बनाया गया। पुलिस विभाग की चर्चा के अनुसार सुमित्रा देवी का पुलिस से संबंधित व्यवहार बहुत अच्छा था लेनदेन तो अधिकांश इंस्पेक्टर करते हैं कारण बहुत सारी मजबूरियां भी होती है पुलिस की चार्ज पाने के बाद

रिश्वतखोर महिला थाना प्रभारी पकड़ी गई
चेहरे पर हंसी नकली है वर्दी हथियार और वसूली असली है
वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, फिर ऑफिस से खींचकर ले गई। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर खुद को छुड़ाने के लिए हाथ पैर मारती रही। उसने अपना धौंस भी दिखाया। लेकिन टीम ने उसे नहीं छोड़ा।
महिला थाना प्रभारी का नाम सुमित्रा देवी है। टीम ने गिरफ्तार किए जाने के बाद थाना प्रभारी को कैंट थाने लेकर पहुंची है। जहां सुमित्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
*प्रयागराज की रहने वाली है सुमित्रा देवी*
“महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला ऑफिसर्स हैं। 2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना और चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी है। 2 सितम्बर 2021 को लखनऊ से वाराणसी ट्रांसफर किया गया था।
जिसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 28 सितम्बर 2023 को सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद पर भेजा गया और वापस महिला थाने में इंस्पेक्टर बनाया गया।
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *