July 13, 2025 10:54 am

Home » क्राइम » पुलिस और बैंक मैनेजर की सजगता से वाराणसी में बड़ा डिजिटल अरेस्ट फ्राड होने से बाल बाल बचा*

पुलिस और बैंक मैनेजर की सजगता से वाराणसी में बड़ा डिजिटल अरेस्ट फ्राड होने से बाल बाल बचा*

पुलिस और बैंक मैनेजर की सजगता से वाराणसी में बड़ा डिजिटल अरेस्ट फ्राड होने से बाल बाल बचा*

*बैंक मैनेजर और लँका थाना प्रभारी की सक्रियता से बीएचयू के रिटायर प्रोफेसर ह्रदय रोग विशेषज्ञ पी.आर. गुप्ता करोड़ो के डिजिटल अरेस्ट फ्राड से बचे*

*कल 20 तारीख की सुबह से साइबर ठगों ने डॉक्टर पी.आर. गुप्ता को कर रखा था डिजिटल अरेस्ट*

*लँका थाना क्षेत्र के रश्मि नगर कालोनी के निवासी डॉ पी.आर. गुप्ता को कल सुबह से साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था और तमाम एजेंसियों और सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट आर्डर जारी होने के नाम पर डरा धमका कर दहशत में डाल दिया था*

 

*आज जब डरे सहमे डॉक्टर साहब hdfc बैंक की लँका ब्रांच में अपनी एफडी तुड़वाने पहुंचे तो इनके हाव भाव औऱ डर को देखकर बैंक मैनेजर को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना लँका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र को दी*

*सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे लँका थाना प्रभारी इनको अपने साथ लँका थाने ले आये और समझा बुझाकर जब इनसे जानकारी ली तो डिजिटल अरेस्ट का पता लगा, उसके बाद लँका थाना प्रभारी ने सायबर ठगों के बारे में तत्काल साइबर थाने में सूचना दी और फोन पर ही साइबर ठगों को जमकर बनारसी अंदाज में हड़काया, इस तरह डॉक्टर साहब करोड़ो के ठगी से बच गये है*

 

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *