July 13, 2025 6:06 pm

Home » उत्तर प्रदेश » लव जेहाद, लैंड जेहाद और शिक्षा जेहाद से हिंदू समाज को बचाना जरूरी : गोपाल राय

लव जेहाद, लैंड जेहाद और शिक्षा जेहाद से हिंदू समाज को बचाना जरूरी : गोपाल राय

लव जेहाद, लैंड जेहाद और शिक्षा जेहाद से हिंदू समाज को बचाना जरूरी : गोपाल राय

सनातन जनाक्रोश यात्रा का दूसरा चरण वाराणसी से शुरू, 19 जून को मुर्शिदाबाद में होगी समाप्ति

 

विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा आयोजित सनातन जनाक्रोश यात्रा का दूसरा चरण रविवार को वाराणसी से आरंभ हुई। यह यात्रा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में चलाई जा रही है और इसका उ‌द्देश्य भारतवर्ष में सनातन संस्कृति की रक्षा, लव जेहाद, धमर्मांतरण, और सामाजिक असमानताओं के विरुद्ध जनजागरण करना है।

 

यात्रा का पहला चरण 27 मई को लखनऊ से प्रारंभ हुआ था, जो बाराबंकी, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर आदि होते हुए वाराणसी पहुंचा। अब दूसरा चरण वाराणसी से आगे बिहार की सीमाओं को पार करते हुए बक्सर, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, गोड्डा, पाकुड़ होते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 19 जून को समाप्त होगा। इस यात्रा में हजारों कार्यकर्ता, संत, धर्माचार्य, और आम नागरिक आग ले रहे हैं। यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, जनसंवाद कार्यक्रम, और धार्मिक जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।

 

श्री गोपाल राय ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे हमलों और साजिशों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश की बहुसंख्यक संस्कृति को मजबूती देने के लिए यह यात्रा एक आंदोलन का रूप ले चुकी है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह यात्रा सिर्फ विरोध नहीं बल्कि हिंदू समाज में पुनर्जागरण का संदेश भी है। परिषद की योजना है कि हर राज्य में ऐसे अभियान चलाकर युवाओं को संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रहित के लिए प्रेरित किया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, पंकज सिंह राजेश मौर्या, प्रविश पांडेय, अखिलेश कुमार, पंकज पाण्डेय मनोज कुमार, अंकर राय, कृष्णा पाडेय, हिमांशु धवल, शिवकुमार गुप्ता उर्फ बॉबी, राजेश वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, संग्राम सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *