नाईट मार्किट मामले में राज्य मंत्री का दखल , तोड़ फोड़ की कार्यवाही पर रोक व्यापारी बोले बम बम

आज नाइट मार्केट के साथ नगर निगम व स्मार्ट सीटी की जिस तरह से अत्याचार चल रहे है और नगर प्रमुख द्वारा उसके लिए एक प्रेस वार्ता रखी गयी थी जिस प्रेस वार्ता को वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी कैन्ट व्यापार मण्डल की अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल नाईट मार्केट की प्रेसवार्ता सम्बोधित कर रही है।
उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री माननीय श्री राकेश कुमार राथौड़ जी ने जिस तरह से यहां के लोगों की समस्या को सुचा और व्यापारियों की बातों को समझ के तत्काल तोड़ने का निर्देश को रोकवाया इसके लिए व्यापारीगण उनके आभारी हैं और बाबा जी से प्रार्थना करते है कि माननीय राज्यमंत्री जी दिन प्रतिदिन आगे बढ़े और साथ ही निवेदन करते है कि राज्यमंत्री जी आप बनारस आये बाबा जी की नगरी में हम लोग आपका स्वागत करते है और साथ में जो समस्याएं है
नगर विकास की इस पर आप न्यायपूर्ण ढंग से आपको उनको पूरी तरह सुनकर न्याय कर दें हम लोग सारे व्यापारी इसको जानने के लिए तैयार हैं।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28