July 13, 2025 12:24 am

Home » राजनीति » केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया

सहकारिता हमारे समाज का संस्कार है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे विधायी रूप देते हुए अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया

सहकारिता मंत्रालय बनाकर मोदी जी ने लगभग 31 करोड़ लोगों से जुड़ी 8.4 लाख से अधिक सहकारी समितियों में नए प्राण फूंकने का काम किया

विगत 4 वर्षों में सहकारिता मंत्रालय ने पांच P – People, PACS, Platform, Policy और Prosperity – पर आधारित 60 से अधिक पहलें की हैं

सहकारिता मंत्रालय की सभी पहलों की नींव में एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज को समृद्ध व संपन्न बनाने की धारणा है

2 लाख नए पैक्स, सहकारिता यूनिवर्सिटी, सहकारी डेटाबेस जैसी पहलें देश के सहकारिता आंदोलन को बहुत मजबूत करेंगी

इस सहकारिता वर्ष में हमें पारदर्शिता, तकनीक की स्वीकार्यता और सहकारी सदस्य को सहकारी संस्थाओं के केन्द्र में लाने के कार्य को मजबूती के साथ जमीन पर उतारना है

दूध से लेकर बैंकिंग, चीनी मिलों से लेकर मार्केटिंग व कैश क्रेडिट से लेकर डिजिटल पेमेंट तक, आज सहकारी समितियाँ पूरी सक्षमता के साथ देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं

आज शुरू हुई कच्छ जिला नमक सहकारी समिति आने वाले दिनों में नमक उत्पादन करने वाले हर मजदूर के लिए एक सशक्त सहकारी आंदोलन बनेगी

‘सरदार पटेल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन’ दुग्ध की निष्पक्ष खरीद, मूल्य अंतर की भरपाई और डेयरी क्षेत्र में सर्कुलर इकॉनमी का पूरा चक्र स्थापित करेगी

गृह मंत्री ने आजन्म देशभक्त और दूरदर्शी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कश्मीर के लिए स्वयं का बलिदान देने वाले डॉ. मुखर्जी जी ने पश्चिम बंगाल को भारत का अभिन्न अंग बनाया

NDDB और अमूल, रेडी टू यूज कल्चर के उत्पादन से भारत को इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं

अमूल की चॉकलेट व चीज संबंधी ₹365 करोड़ की दो परियोजनाओं के शुभारंभ से भारत, डेयरी प्रॉडक्ट्स में और अधिक आत्मनिर्भर होगा

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष पूरे होने एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित किया। श्री अमित शाह ने खेड़ा स्थित अमूल चीज प्लांट और मोगर स्थित अत्याधुनिक चॉकलेट प्लांट के विस्तार का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने आज आणंद में NCDFI के नए कार्यालय भवन, NDDB कार्यालय परिसर में मणिबेन पटेल भवन का उद्घाटन और रेडी टू यूज कल्चर संयंत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और श्री मुरलीधर मोहोल, केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल और केन्द्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 


गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन पश्चिम बंगाल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने आज़ादी के पहले से ही देश की अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को संगठित किया। उन्होंने कहा कि अगर श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी न होते तो कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा न होता। श्री शाह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद जी ने ही देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया और कश्मीर के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल भी डॉ. श्यामा प्रसाद जी के कारण ही भारत का हिस्सा है।
श्री अमित शाह ने कहा कि हमारे देश में सहकारिता हमारे समाज के संस्कार के रूप में वैदिक काल से चली आ रही है और इसी संस्कार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विधायी रूप देते हुए आज के ही दिन देश में पहली बार अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि लगभग 31 करोड़ लोगों के साथ जुड़ी 8 लाख 40 हज़ार से अधिक समितियों के अंदर नए प्राण फूंकने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि दूध से लेकर बैंकिंग, चीनी मिलों से लेकर मार्केटिंग और कैश क्…

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *