घर घर जाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को जागरूक किया बच्चों के नामांकन के लिए
कंपोजिट स्कूल मझगाई से खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया ।जिसका उद्देश्य हर उसे बच्चों को स्कूल से जोड़ना था। जिसका अभी तक किसी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है और 6 वर्ष की आयु वह पूर्ण कर चुका है।
खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ लालमणि राम के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय मझगाई से स्कूल चलो अभियान रैली के अंतर्गत रैली निकल गई।जिसको खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बच्चे लगातार नारा लगाते रहे , “आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे ” “हम सब ने ठाना है सबको स्कूल लाना है “। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 1 से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान के तहत उन बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनका नामांकन अभी तक किसी विद्यालय में नहीं हुआ है ।जो 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।एक सवाल के जवाब में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान के तहत हम बच्चों को लगातार विद्यालय तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।खासकर उन बच्चों को जिनकी उम्र 6 वर्ष पूर्ण हो गया है और अभी तक किसी विद्यालय से जुड़े नहीं। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विवेक सिंह ने भी रैली को संबोधित किया और कहा की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए और सबके लिए सुलभ होनी चाहिए ।हमारा प्रयास हर बच्चों को विद्यालय तक लाना है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप, एआरपी संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक अरुण सिंह,लवकुश सिंह,लालबहादुर मौर्य, ओमप्रकाश जायसवाल,सुदामा,आशीष ,व विशाल श्रीवास्तव,अजय कन्नौजिया ,सुशील सिंह,दिनेश पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
