December 5, 2025 9:44 am

Home » Uncategorized » युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विकसित भारत के लिए नशामुक्त एवं सशक्त युवाओं का किया आह्वान

युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विकसित भारत के लिए नशामुक्त एवं सशक्त युवाओं का किया आह्वान

युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विकसित भारत के लिए नशामुक्त एवं सशक्त युवाओं का किया आह्वान

 

देश की सकारात्मक प्रगति के लिए नशामुक्त युवा ही आधार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

वाराणसी में तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार नशामुक्ति का किया आह्वान

वाराणसी । वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में शनिवार को प्रथम सत्र में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नशामुक्त एवं विकसित भारत के निर्माण का आह्वान किया।

शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह ने युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में आए हुए 113 विभिन्न संगठनों के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्त युवा विकसित भारत की संकल्पना की सिद्धि के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने सशक्त राष्ट्र के लिए नशामुक्त एवं सक्षम युवाओं का होना आवश्यक बतलाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नशामुक्त भारत बनाने की दिशा में गृह मंत्रालय भी अपनी दृढ़ता से भूमिका निभा रहा है। आज देश में कहीं भी नशा का जखीरा मिलता है तो उसे न सिर्फ जब्त किया जाता है बल्कि उन नशा सामग्री को भट्ठियों में पूर्णतः नष्ट कर दिया जाता है ताकि इसका प्रयोग दुबारा न किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, विभिन्न राज्य सरकारों के साथ नशा अपराध से सख्ती से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना के साथ ही साथ एक 24×7 घंटे टोल फ्री नंबर 144460 जारी किया गया है जो न सिर्फ नशा से मुक्ति के लिए योगदान दे रहा है बल्कि तत्काल परामर्श के द्वारा नशामुक्ति के लिए कारगर उपाय बतलाता है। जिससे उन्हें नशा मुक्ति शिविर नहीं जाना पड़ता है।

उन्होंने इस सम्मेलन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल सरकारी अभियान नहीं है, वरन एक सामाजिक आंदोलन है। जो जनता द्वारा, जनता को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए चलाया गया है। उन्होंने सामाजिक संगठनों जैसे गायत्री परिवार, ब्रह्म कुमारी संस्थान इत्यादि संगठनों द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जाना तथा विकसित भारत के लिए सशक्त कर रहे युवाओं की भूमिका के लिए सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने अनुरोध किया कि हमें नशा पीड़ितों से घृणा नहीं बल्कि उनसे सहानुभूति रखनी है। उनका तिरस्कार से इस समस्या का समाधान नहीं होगा। बल्कि उन्हें परामर्श केंद्रों में भेजना चाहिए। हमें नशामुक्त समाज के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के द्वारा 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं का सशक्त एवं नशामुक्त होना बहुत जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने आज के आयोजन की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जब 2047 में देश विकसित भारत हो जाएगा तब उस समय के लोग आज के कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे कि वाराणसी में इसकी संकल्पना सिद्धि के लिए एक सत्र आहूत किया गया था। उन्होंने विकसित भारत एवं नशामुक्त राष्ट्र की कामना ज्ञापित की।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं, शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं साधु-संतों की उपस्थिति रही।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *