December 5, 2025 5:00 am

Home » Uncategorized » सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025-26 — दूसरे दिन के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न

सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025-26 — दूसरे दिन के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न

सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025-26 — दूसरे दिन के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न

 

वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता, वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के दूसरे दिन दिनांक 26 जुलाई 2025 को विविध रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और अनुशासन, एकता एवं खेल भावना का परिचय दिया।
प्रातःकालीन सत्र के प्रमुख परिणाम:
अंडर-17 बालिका वर्ग में सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर ने सनबीम स्कूल, बलिया को 6–0 से पराजित किया। अंडर-14 बालक वर्ग में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, बिहार ने सेंट कैरेन्स हाई स्कूल, बिहार को 4–1 से हराया। अंडर-14 बालिका वर्ग में संस्कार पब्लिक स्कूल, बिहार और उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के मध्य मुकाबला 1–1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। अंडर-19 बालक वर्ग में वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर ने चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर को 21–7 से पराजित कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
सांयकालीन सत्र के प्रमुख परिणाम:
अंडर-14 बालक वर्ग में जे. एस. पब्लिक स्कूल, चंदौली ने सनबीम स्कूल, मुगलसराय को 5–1 से हराया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में राजघाट बेसेंट स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर को 5–3 से पराजित किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग में सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर ने सनबीम स्कूल, बलिया को पराजित किया। अंडर-17 बालक वर्ग में जे. एस. पब्लिक स्कूल, चंदौली ने कसीडीह हाई स्कूल को 5–4 से हराया। अंडर-19 बालक वर्ग में सनबीम एकेडमी, समनेघाट ने सेंट मैरी स्कूल को 2–0 से हराया। अंडर-17 बालक वर्ग में सनबीम एकेडमी, समनेघाट ने डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बिहार को 2–1 से पराजित किया।

 

खेलों के आयोजन में वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर की आयोजन समिति, शिक्षकगण, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जी (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश, खेल के दूसरे दिन प्रतिभागियों के बीच पहुँच कर अपने सम्बोधन में कहा कि-खेल हमारे जीवन में ऊर्जा और अनुशासन बनाते हैं, तथा समूह में कार्य करने का गुण पैदा करते हैं। आज खेल मनोरंजन के साथ -साथ रोजगार को उपलब्ध कराने में भी सहायक हैं। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई दी और प्रतियोगिता के आगामी चरणों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

 

प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 28 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या जी ने दी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *