December 5, 2025 5:01 am

Home » Uncategorized » सीएचसी पर किया गया निजी अंग में कास्मेटिक सर्जरी

सीएचसी पर किया गया निजी अंग में कास्मेटिक सर्जरी

सीएचसी पर किया गया निजी अंग में कास्मेटिक सर्जरी

अविवाहित महिला को अवसाद में जाने से बचाया सर्जरी से खिल उठा चेहरा
वाराणसी 23 जुलाई,2025
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में डॉ किरन जयसवाल के द्वारा एक अविवाहित महिला के निजी अंग में कॉस्मेटिक सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि ओपीडी में एक महिला चिंता ग्रस्त अवस्था में आई जिन्होंने अपनी समस्या बताई तथा अपने भावी जीवन को लेकर अपनी चिंताओ से अवगत कराया।

 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी से चर्चा के उपरांत कॉस्मेटिक सर्जरी का निर्णय लिया गया। इस ऑपरेशन के लिए महिला के पारिवारिक सदस्यों एवं उनके द्वारा तैयार होने पर आपरेशन किया गया। ढाई घंटे चले इस सफल ऑपरेशन में निश्चेतक डॉ भारत भूषण शुक्ला एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ के द्वारा सहयोग किया गया। सफल आपरेशन से महिला को अवसाद में जाने से बचाया जा सका इससे पुरा परिवार खुशी से झूम उठा। उन्होंने ने बताया कि जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी  एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जननांगों के आकार, रूप या कार्य को बदलने के लिए सर्जरी की जाती है।

 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्रयासों से चिकित्सकीय उपकरणों सहित अन्य सामग्री प्राप्त हुए हैं जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कॉस्मेटिक सर्जरी हिप रिप्लेसमेंट जैसे ऑपरेशन किये जा रहे हैं। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट एवं दुर्गाकुंड में डायलिसिस का भी कार्य किया जा रहा है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *