December 5, 2025 1:39 am

Home » Uncategorized » न्यायिक तहसीलदार को हटाने हेतु अधिवक्ताओं ने राजातालाब तहसील पर किया धरना प्रदर्शन

न्यायिक तहसीलदार को हटाने हेतु अधिवक्ताओं ने राजातालाब तहसील पर किया धरना प्रदर्शन

न्यायिक तहसीलदार को हटाने हेतु अधिवक्ताओं ने राजातालाब तहसील पर किया धरना प्रदर्शन

राजातालाब।तहसील राजातालाब में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर राजातालाब तहसीलदार न्यायिक को हटाए जाने की मांग की।मंगलवार को तहसीलदार न्यायिक के अदालत के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरने को महामंत्री अमृत पटेल, रामजी पटेल ओमप्रकाश पांडे ने संबोधित किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों जिलाधिकारी से मिलकर तहसीलदार न्यायिक को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था।लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। अधिवक्ता अब यहां पर लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक तहसीलदार को हटाकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार का अभियोग दर्ज नहीं किया जाता। धरने के दौरान रामचंद्र सिंह, अमित प्रताप सिंह, रामजी सिंह पटेल, शिवम पांडेय, आनंद पटेल, अश्वनी मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, अजय श्रीवास्तव, दीपक सिंह,लालजी राम,काशीनाथ पटेल, रमेश कुमार,नामवर,राजेश कुमार सिंह,मयंक पांडेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *