अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत — दो साल की सजा रद्द, विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ
प्रयागराज,20 अगस्त — मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी को बड़ी राहत देते हुए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट, मऊ द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा को रद्द कर दिया है।
अब्बास अंसारी ने इस सजा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए विशेष अदालत के फैसले को निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद अब अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि विशेष अदालत ने अब्बास अंसारी को दो वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता पर संकट आ गया था। लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिल गई है और वह दोबारा सक्रिय राजनीति में लौट सकते हैं।
K








Users Today : 4
Users Yesterday : 28