जलजमाव का प्रमुख कारण, जाम गली पीट-डॉ नीलकंठ तिवारी
संपूर्ण वार्ड में अभियान लेकर सभी गली पीट ठीक करवाने हेतु अधिकारी को निर्देश
वार्ड प्रवास के 33वे दिन प्रहलादघाट वार्ड में विधायक ने किया प्रवास
क्षेत्र के पेयजल समस्या के दृष्टिगत, 32 लाख लागत के ट्यूबवेल का विधायक ने किया लोकार्पण

वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के अंतर्गत, आज गुरुवार को 33वे दिन प्रह्लादघाट वार्ड में प्रवास किया । प्रवास के दौरान अधिकारियों संग विधायक ने क्षेत्रीय भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान मिली शिकायतों को तत्काल दूर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया । वार्ड में कई जगह जल जमाव की शिकायत मिली ।विधायक ने संपूर्ण क्षेत्र में पाया कि लगभग हर जगह गली पीट कूड़े मलबे से पटा हुआ है, इसी की वजह से पानी निकासी में परेशानी हो रही है। विधायक ने कई जगह पर सीवर चैम्बर की की भी जांच करवायी तो कई चैम्बर भरे पड़ें मिले । विधायक ने वहाँ उपस्थित संबंधित अधिकारी को सम्पूर्ण वार्ड में हर एक गली पीट चेक कर ठीक करने हेतु निर्देशित किया । सम्पूर्ण क्षेत्र में विधायक ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठजनों से घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना । उसके बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 5 वृक्ष का पौधारोपण किया।

वार्ड प्रवास के दौरान विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने वहाँ व्याप्त पेयजल की समस्या के दृष्टिगत, एक मिनी ट्यूबवेल का लोकार्पण किया । इस मिनी ट्यूबवेल से लगभग 300 घरों में व्याप्त पेयजल समस्या दूर हो गई । ट्यूबवेल की लागत करीब 32 लाख रुपए है । सभी ने विधायक का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर नगर निगम के तमाम अधिकारी, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद अभिजीत भारद्वाज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28