December 5, 2025 12:08 am

Home » Uncategorized » प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामिया को किया गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामिया को किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कर्ज़न पुल पर घटित लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में 25,000/- रुपये इनामिया तथा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद

 

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फाफामऊ पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0- 240/2025

धारा-115(2)/70(1)/76/351(2)/3(5)/309(6) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 25,000 /- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती पुत्र रामफेर भारतीया निवासी गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष को थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-31.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर बेला कछार स्थित ग्राम मोरहू के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर के पास रुट डायवर्जन ड्यूटी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर बेला कछार के पास रोड पर थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिन पूर्व कर्जन पुल के पास हुये दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 अभियुक्त जिस पर 25000/- रुपये का इनाम है शाम को देखा गया है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये उक्त स्थान पर पहुंची गया तो पुलिस को अपनी ओर आता देख 01 संदिग्ध जो एक मोटरसाइकिल के पास बैठा था पुलिस को देख वहां से भागने लगा, जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा घेराबंदी की गई । अपने आप को घिरता देख संदिग्ध द्वारा मौके पर पड़ी निर्माण सामग्री की आड़ ले कर पुलिस बल पर तमंचे फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान अनिल भारतीया उर्फ बरसाती पुत्र रामफेर भारतीया निवासी गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज जिस पर 25000₹ का इनाम घोषित किया गया था के रूप में हुई । घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त प्रकण में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती उपरोक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मुझे पता चल गया था कर्जन पुल वाली दुष्कर्म की घटना में पुलिस को मेरे संलिप्त होने का पता चल गया है और मुझे तलाश रही है, इसलिए पुलिस से बच कर दूर भाग जाने के फिराक में था जिसके लिए आज दिनांक- 31.08.2025 को मैं यहां अपने भाई मिथुन से पैसे लेने के लिए आया था उसने मुझे यहां बुलाया था । घटना को स्वीकारते हुए उसने बताया कि कर्जन पुल पर 16 अगस्त की शाम को टीटू उर्फ सचिन उर्फ अनिल भारतीय हाल निवासी बेहमालपुर तथा बरसाती द्वारा कर्ज़न पुल के नीचे शराब का सेवन किया गया था और जब वह इन्होंने पीड़िता को एक लड़के के साथ वहां देखा तो दोनों ने मिल कर पीड़िता के साथ मारपीट की तथा बारी-बारी दुष्कर्म किया बाद में अपने साथी एक बाल अपचारी तथा हिमांशु को भी फोन कर बुलवा लिया था जो लड़की को सहेली के यहां छोड़ आए थे ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक- 16.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत कर्जन पुल के पास 01 युवती के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0- 240/2025 धारा-115(2)/70(1)/76/351(2)/3(5)/309(6) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती पुत्र रामफेर भारतीया निवासी गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष ।

सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 240/2025 धारा-115(2)/70(1)/76/351(2)/3(5)/309(6) भा0न्या0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त अभियुक्त अनिल भारतीया उर्फ बरसाती उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-122/2019 धारा-392/411/413/414 भा0द0सं0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-252/2019 धारा-380/411/413/414/457 भा0द0सं0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-298/2019 धारा-379/411/413/414 भा0द0सं0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-319/2019 धारा-411/413/414 भा0द0सं0, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0- 240/2025 धारा-115(2)/70(1)/76/351(2)/3(5)/309(6) भा0न्या0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर,
02 कारतूस .315 बोर,
02 खोखा कारतूस .315 बोर
01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अतुल सिंह,थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 सुभ्रान्शु कुशवाहा, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 सौमित्र सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 सोनू सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 बृजेश सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हे0का0 देवेंद्र प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. हे0का0 रविन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
11. हे0का0 अंगद गिरी, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. हे0का0 रवीश चंद्र सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट ।
13. हे0का0 राजेश यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. का0 दीपक पासवान, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. का0 जीतेन्द्र यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. का0 समीर सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. का0 विशाल कुवर, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
18. का0 पियूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
19. का0 समीर प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
20. का0 अवनीश यादव,एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
21. का0 सौरभ यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
22. का0 राहुल यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *