December 4, 2025 3:48 pm

Home » Uncategorized » प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण एक महत्वपूर्ण पहल: कर्नल विनोद

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण एक महत्वपूर्ण पहल: कर्नल विनोद

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण एक महत्वपूर्ण पहल: कर्नल विनोद

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके कार्य में सहायता प्रदान करना है। कर्नल विनोद ने बताया कि सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने हेतु शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत वाराणसी परिक्षेत्र में टूलकिट वितरण का कार्य इंडिया पोस्ट के सहयोग तेजी से प्रगति पर है।  पीएम विश्वकर्मा टूल किट वितरण का उद्देश्य पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरी को बढ़ावा देना,कारीगरों को आधुनिक उपकरणों से लैस करना तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना है

 

इस योजना के अंतर्गत कुल 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोग पात्र हैं, जैसे:बढ़ई (Carpenter),लोहार (Blacksmith),कुम्हार (Potter),दर्जी (Tailor),नाई (Barber),मोची (Cobbler),सुनार (Goldsmith),धोबी (Washerman),राजमिस्त्री (Mason)और अन्य पारंपरिक कारीगर है l कर्नल विनोद ने बताया कि योजना की मुख्य विशेषता  ₹15,000 मूल्य की टूलकिट ई-वाउचर के माध्यम से प्रदान की जा रही है l लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण, बाज़ार से जोड़ने की सुविधा और ₹1 लाख तक का ऋण (5% ब्याज दर पर) भी उपलब्ध है l इसके लिए  पारंपरिक कारीगर जैसे बढ़ई, लोहार, दर्जी, मोची, राजमिस्त्री आदि; न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए l  इसके  लिए ऑनलाइन आवेदन: pmvishwakarma.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें या नजदीकी CSC सेंटर जाएं l  आवेदन स्वीकृत होने पर फ्री स्किल ट्रेनिंग दी जाती है,प्रमाण पत्र: ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र मिलता है इसके पश्चात  पोर्टल पर लॉगिन करके टूल किट ऑर्डर किया जाता है यह टूल  किट घर  बैठे डाक विभाग द्वारा वितरित किया जाता है l इसके अलावा अन्य लाभ जैसे ₹15,000 का ई-वाउचर,₹3 लाख तक का लोन 5% ब्याज दर पर और स्टाइपेंड के रूप में ₹500 प्रति दिन तक की सहायता प्रदान की जाती है l

 

अभी तक वाराणसी जिले में  कुल 8891 टूलकिट नोइडा ,गुडगाँव और जालंधर से प्राप्त हुए है  जिसमे से 8278 टूल किट लाभार्थियों को वितरित किये जा चुके और 613 टूल किट वितरण हेतु लंबित है l डाक विभाग द्वारा  वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कर्नल विनोद ने बताया कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी को निर्देश दिए गए है कि पीएम विश्वकर्मा टूल किट वितरण को प्राथमिकता के आधार पर वितरित किया जाए।
आज वाराणसी परिक्षेत्र के बनारस सभागार कक्ष में द्विमासिक संघ बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र ने की।इस बैठक में भारतीय पोस्टल एम्प्लोई यूनियन ग्रुप ‘C’ तथा भारतीय पोस्टल एम्प्लोई यूनियन पोस्टमैन एवं एम.टी.एस. के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें कार्यस्थल की परिस्थितियाँ, सेवा सुधार, पदोन्नति प्रक्रिया, और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव शामिल थे।
कर्नल विनोद कुमार ने कर्मचारियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी वैध मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संगठनात्मक समन्वय और पारदर्शिता को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों ने इसे सफल एवं रचनात्मक बताया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *