स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 286, दिनांक 18-09-2025
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर, 08.26 क्विंटल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 18-09-2025 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को लगभग 08.26 क्विंटल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 02 करोड रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्कीकला, थाना मोहम्मदाबाद, गाजीपुर।
2-सुकुर अली पुत्र इसहाक अली, निवासी लामाबारी, थाना मजबत, उदलगुरी, असम ।
बरामदगी-
1-08.26 क्विंटल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 02 करोड रूपये)
2-एक अदद ट्रक वाहन संख्या UP61 CT1629








Users Today : 18
Users Yesterday : 28