July 13, 2025 4:00 pm

Home » क्राइम » प्रयागराज चोरी की बाइकों से छिनैती करने वाले गैंग का भंडाफोड़

प्रयागराज  चोरी की बाइकों से छिनैती करने वाले गैंग का भंडाफोड़

प्रयागराज  चोरी की बाइकों से छिनैती करने वाले गैंग का भंडाफोड़

 

प्रयागराज में चोरी की बाइकों से छिनैती करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने चोरी की आठ मोटर साइकिलों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार सोने की चेन, चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती और कैंट पुलिस की ओर से चलाई गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह भंडाफोड़ हुआ है।

 

यह आरोपी जनपद सहित आसपास के जनपदों में चेन स्नेचिंग, लूट, बाइक चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देते थे। इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। अधिकारियों ने शनिवार को आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। शहर में चेन-मोबाइल छिनैती की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बने स्नेचर गैंग का भंडाफोड़ शनिवार को हुआ। इस गैंग का संचालन जीजा-साले कर रहे थे,

जिन्हें उनके चार साथियों संग गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकों के अलावा चार चेन और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सिविल लाइंस की दो और पूरामुफ्ती व धूमनगंज में हुई छिनैती की एक-एक घटना का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार लाेगों में शामिल अनुभव रावत उर्फ ईशू अपने जीजा अंशू कुशवाहा के साथ मिलकर इस गैंग को संचालित कर रहा था। पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग स्थानों से पहले बाइक चोरी करते थे और फिर इन्हीं बाइकों से छिनैती की घटनाएं अंजाम देते थे।बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल आठ बाइकें बरामद की गईं। यह सभी बाइकें चोरी की हैं। इनमें से चार बाइकें ऐसी हैं जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बदमाश छिनैती करते थे। उनके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन भी अलग-अलग स्थानाें पर राहगीरों से छीने गए। एडीसीपी ने बताया कि मोबाइल के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *