स्लग….रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश

प्रयागराज भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद प्रयागराज जंक्शन सहित देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। लोको पायलटों और ट्रेन मैनेजरों को ड्यूटी के दौरान असामान्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी, खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीमें सघन तलाशी अभियान में जुटी हैं, जबकि सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल विवेक वर्मा ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।विवेक वर्मा ने आरपीएफ, जीआरपी, डाग स्क्वायड और बीडीडीएस टीमों को ब्रीफ कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने लोको पायलटों और ट्रेन मैनेजरों से असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने को कहा।विवेक वर्मा ने मुख्य प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, एफओबी, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर कई यात्रियों के सामान की जांच की। खोजी कुत्तों की टीमें संदिग्ध वस्तुओं की पहचान में सक्रिय हैं, और सीसीटीवी के जरिए 24×7 निगरानी हो रही है। विजय प्रकाश पंडित ने यात्रियों से जांच में सहयोग की अपील की।ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम हमले (22 अप्रैल) का जवाब था, के बाद पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमारी टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। यह सतर्कता रेल यात्रियों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच का प्रतीक है।
बाइट…विवेक वर्मा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल








Users Today : 15
Users Yesterday : 28