July 14, 2025 12:28 am

Home » उत्तर प्रदेश » स्टोरी स्लग – सामुदायिक शौचालय की स्थिति हुई बद से बत्तर, प्रधान को बस वोट के देने के लिए रह गए है जिगनी गांव के लोग।

स्टोरी स्लग – सामुदायिक शौचालय की स्थिति हुई बद से बत्तर, प्रधान को बस वोट के देने के लिए रह गए है जिगनी गांव के लोग।

 

सामुदायिक शौचालय की स्थिति हुई बद से बत्तर, प्रधान को बस वोट के देने के लिए रह गए है जिगनी गांव के लोग।
रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी
स्थान – बलिया यूपी

 


एंकर – खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के गड़वार ब्लॉक के चवरी ग्राम सभा का सामुदायिक शौचालय जिगनी गांव में बना है जहां जिगनी में सामुदायिक शौचालय की हालत आज बद से बत्तर हो गई है। शौचालय में पूरी तरह से गंदगी भरी हुई है शौचालय की टंकी पूरी तरह से गायब है सामुदायिक शौचालय के मेन गेट को छोड़कर किसी में भी दरवाजा नही लगाया गया है। यह सामुदायिक शौचालय बिना गेट लगाए एक साल तक शौचालय में समितियों को रखकर कार्य किया गया।लेकिन उसके बाद यह शौचालय से समितियों को काम करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद गांव के लोग शौचालय के घर से बाहर जाने को मजबूर है और समितियों के द्वारा एक साल काम करने के बाद भी उनका भुगतान तक नही किया गया।

 

समिति के लोगों ने इंतजार करते रहे कि उनका भुगतान मिलेगा लेकिन अभी मिला। जिगनी में कभी ग्राम प्रधान जाते तक नही समिति के लोगों ने जब ग्राम प्रधान से बात किया तो ग्राम प्रधान में कहा की आपका ग्राम सभा चवरी ग्राम सभा में जोड़ा नही गया बस इस लिए जोड़ा गया है कि बस आप लोग वोट दें सके। वही एक महिला ममता ने बताया कि ग्राम प्रधान कहते है कि जिगनी गांव पहले जीगनहरा गांव में था लेकिन जीगनाहरा गांव रतसर नगर पंचायत में जुड़ने के बाद जिगनी गांव को चवरी गांव में जोड़ दिया गया और उसके बाद ग्राम प्रधान से शिकायत के बाद ग्राम प्रधान कहते है कि इनका गांव चवरी में नही जुड़े होने से इसका लाभ नहीं मिल रहा है उसके लिए ग्राम प्रधान ने सीडीओ तक शिकायत की गई लेकिन अभितक कोई कार्यवाही नही हुई है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *