विषयः- थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा 35 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 02.10.2025 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिंधोरा कस्बे के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे भोला सोनकर पुत्र सेवा लाल सोनकर, निवासी ग्राम सिंधोरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 35 शीशी/पैकेट देशी शराब (ब्रांड– विंडीज़ लाइम, कीमत ₹75 प्रति शीशी) बरामद की गई। बरामदगी के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह देशी शराब है, जिसे वह पैसों के लालच में अवैध रूप से बेचता था तथा अपनी आजीविका चलाता था। अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की बात कही।
सोशल मीडिया सेल








Users Today : 5
Users Yesterday : 28