मैथ ओलंपियाड में अमन जायसवाल ने हासिल किया प्रथम स्थान
परिषदीय विद्यालय के जूनियर हाई स्कूलों के बच्चों का गणित विषय में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन नौगढ़ के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित किया गया ।जिसमें 77 बच्चों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। इस परीक्षा में अमन जयसवाल कंपोजिट स्कूल नौगढ़ के प्रथम स्थान पर रहे।द्वितीय स्थान पर संतोष कुमार व विशाल कंपोजिट स्कूल नौगढ़ के रहे। तृतीय स्थान पर आंचल कंपोजिट स्कूल अमृतपुर की रही। परीक्षा का संचालन एआरपी संजीव कुमार सिंह व विनोद कुमार ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की यह परीक्षा मैथ ओलंपियाड के नाम से ब्लॉक स्तर पर ,जिला स्तर पर , व मंडल स्तर पर आयोजित की जा रही है ।जिससे बच्चों में गणित विषय में रुचि उत्पन्न करने में सहायता मिलेगी
