December 5, 2025 12:51 am

Home » liveup » वाराणसी के 10 सीएचसी ‘कायाकल्प’ योजना में हुई सम्मानित

वाराणसी के 10 सीएचसी ‘कायाकल्प’ योजना में हुई सम्मानित

वाराणसी के 10 सीएचसी ‘कायाकल्प’ योजना में हुई सम्मानित

शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
वाराणसी,15अक्टूबर2025
स्वच्छता, गुणवत्ता एवं रोगी-हितकारी सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वाराणसी जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) ने वर्ष 2024–25 में ‘कायाकल्प’ योजना के अंतर्गत सम्मान हासिल किया है।

इनमें शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। साथ ही शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट, सारनाथ, शिवपुर तथा एसबीएम भेलूपुर को भी उत्कृष्ट स्वच्छता मानकों एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र से सीएचसी चोलापुर, हाथी बाजार, आराजी लाइन, पुवारीकला एवं मिसिरपुर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने दी।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कायाकल्प स्कीम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में (इन्टर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट) किया गया है अन्तिम चरण एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर वर्ष 2024-25 में कुल 10 चिकित्सा इकाईयाँ  इंसेन्टिव प्राप्त की है। उन्होंने ने कहा कि “कायाकल्प योजना” का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना है। वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों ने टीम भावना, स्वच्छता और जनसेवा के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
इन उपलब्धियों से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा मिली है और यह अन्य केंद्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *