सीएचसी हाथी बाजार सेवापुरी में तीन मरीजों का सफल ऑपरेशन
सी-आर्म मशीन की सहायता से हड्डी रोग उपचार में मिली नई गति
सीएचसी पर सी-आर्म मशीनें जिलाधिकारी के सहयोग से सीएसआर फंड से प्राप्त हुई

वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथी बाजार, सेवापुरी में तीन मरीजों का सफल आपरेशन सी-आर्म मशीन की सहायता से किया गया। यह आधुनिक मशीन जिलाधिकारी के सहयोग से सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड से उपलब्ध कराई गई है, जिससे जटिल हड्डी रोगों के ऑपरेशन अधिक सटीकता और सुरक्षा के साथ किए जा रहे हैं।
50 वर्षीय उद्देश गौतम निवासी ग्राम परसरा, पिण्ड्रा, के दाहिने पैर की टीबिया बोन (घुटने के नीचे) का आपरेशन सी-आर्म मशीन की सहायता से किया गया। दूसरे 41वर्षीय रामआसरे मौर्य निवासी वेसहुपुर, सेवापुरी के बाएँ हाथ की रेडियस बोन का प्लेटिंग किया गया। इसी प्रकार 55 वर्षीय कैलाश निवासी हरसोस, सेवापुरी के दाहिने हाथ की रेडियस बोन का प्लेटिंग किया गया। इन आपरेशन की जानकारी अधीक्षक डॉ करन गौतम ने दी। सभी आपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। आपरेशन में फार्मासिस्ट सुनील कुमार बच्चन ओ.टी. टेक्नीशियन सुभ्रांशु सिंह वार्ड बॉय सतेंद्र कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई।
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सी-आर्म मशीन के प्रयोग से ऑपरेशन की प्रक्रिया अत्यंत सटीक हुई है, जिससे मरीजों की रिकवरी में तेजी आने की संभावना है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को स्वास्थ्य सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जिलाधिकारी, सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग टीम का आभार व्यक्त किया।








Users Today : 12
Users Yesterday : 28