थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एण्टी रोमियो टीम की प्रभावी कार्यवाही — तीन शोहदे गिरफ्तार-
उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति फेज 5.0” के क्रम में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) श्री त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के कुशल निर्देशन में, थानाध्यक्ष म्योरपुर श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में थाना म्योरपुर की एण्टी रोमियो टीम द्वारा आज दिनांक 16.10.2025 को म्योरपुर क्षेत्र में मनचलों व शोहदों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कुछ युवक महिलाओं, बालिकाओं एवं नवयुवतियों को देखकर अश्लील इशारे व अभद्र गाने गाते हुए पाए गए, जिनके कृत्य से आसपास उपस्थित महिलाएं एवं छात्राएं असहज महसूस कर रही थीं।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए-
1. महेश कुमार यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी डडिहरा थाना म्योरपुर, उम्र 32 वर्ष को समय 10:05 बजे लिलासी मोड़, कस्बा म्योरपुर से,
2. सुन्दर कुमार पुत्र अमेरिका निवासी परनी थाना म्योरपुर, उम्र 20 वर्ष एवं
3. गोपाल गोड़ पुत्र भोला गोड़ निवासी परनी थाना म्योरपुर, उम्र 22 वर्ष को समय 10:30 बजे ग्राम परनी से पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः-
•मु0अ0सं0-135/2025 धारा 296 BNS बनाम महेश कुमार यादव
•मु0अ0सं0-136/2025 धारा 296 BNS बनाम सुन्दर कुमार व गोपाल गोड़
पंजीकृत कर अभियुक्तों को धारा 170, 126, 135 BNSS के अंतर्गत मा० न्यायालय के समक्ष चालान किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री कमल नयन दूबे, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 कृष्णानन्द सिंह, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 राजेश कुमार, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 अजय कुमार यादव, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
5. का0 संदीप पाल, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
