October 18, 2025 4:56 am

Home » liveup » नई पार्किंग नीति के तहत स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग स्थल का चयन किया जा रहा है ,

नई पार्किंग नीति के तहत स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग स्थल का चयन किया जा रहा है ,

नई पार्किंग नीति के तहत स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग स्थल का चयन किया जा रहा है ,रघुनाथपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 90.60 लाख का  आगणन तैयार किया गया

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नई पार्किंग नीति नियमावली के तहत यातायात पुलिस/विकास प्राधिकरण/परिवहन तथा नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग का चयन किया जा रहा है। तद्नुसार शहरी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रामनगर वार्ड से निकलने वाले कूड़े के उठान हेतु रामनगर शास्त्री चौक के समीप खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा एकत्र कर प्रतिदिन उठान कराया जाता है। कूड़े का एकत्रीकरण, खाली पड़े नगर निगम के स्वामित्व वाली भूमि पर ही किया जाता है। उक्त कूड़े का निस्तारण प्रतिदिन उक्त स्थल से कराकर दवा का छिड़काव कराया जाता रहता है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रघुनाथपुर (दीनापुर) क्षेत्र नव सम्मिलित क्षेत्र है, जिसकी जल निकासी हेतु वृहद कार्ययोजना जल निगम द्वारा तैयार की जा रही है एवं सड़क निर्माण हेतु अनुमानित आगणन धनांक 90.60 लाख तैयार किया गया है, जो सक्षम स्तर से स्वीकृति उपरान्त कार्य कराया जाएगा। साथ ही रघुनाथपुर (दीनापुर) में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य पार्षद कोटा अर्न्तगत इस माह के अंत तक नई एल0ई0डी० स्ट्रीट लाईटें लगायी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विगत दिनों हुई लगातार 24 घंटे की वर्षा के फलस्वरूप सुरभी नगर तथा कर्मेश्वरपुरम कॉलोनों में रेवागिरी तथा आस-पास के अन्य पोखरों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर एकत्रित हो गया था,

 


जहाँ सामान्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पंप लगवाकर जल निकासी कराना सम्भव नहीं था, क्योंकि क्षेत्र में जलनिकासी वार्ड 19 कर्मदेश्वर के लिए कोई डिस्पोजल बिंदु उपलब्ध नहीं था। यह क्षेत्र नगर निगम के नवीन विस्तारित क्षेत्र में सम्मिलित है। इसलिए यहां जल निकासी एवं सीवर लाइन की कोई व्यवस्था वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में कॉलोनी के कुछ लेनों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसका विस्तारण जलकल द्वारा प्रदत सक्शन मशीन से ही संभव है। इस संबंध में जलकल के अपर अभियंता को भी अवगत करा दिया गया है। साथ ही भविष्य में पुनः ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए क्षेत्र में जल निकासी/सीवर लाइन डाले जाने की नितांत आवश्यकता है, जिसके लिए योजना बनाते हुए कार्य कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त चितईपुर कन्दवा सुरभी नगर क्षेत्र में अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्थल पर कूड़े का उठान कराकर ब्लीचिंग, एण्टीलार्वा एवं कीटनाशक का छिड़काव भी करा दिया गया है। अपर नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि सघन अभियान चलाकर गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग की पटरियों पर किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
[13:26, 16/10/2025] Anil Suchna: वाराणसी/दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 (सू0वि0

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की