वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 3:30 से 4:30 बजे तक “भारत में गठिया का बोझ और परिदृश्य” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।भारत में गठिया का बोझ और परिदृश्य- अखिल भारतीय WHO-COPCORD सर्वेक्षण के आंकड़ों पर आधारित
वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 3:30 से 4:30 बजे तक “भारत में गठिया का बोझ और परिदृश्य” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान, सामुदायिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद (कायचिकित्सा) विभाग के प्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर छात्र भाग लेंगे।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद चोपड़ा, एम.डी., डी.एन.बी., एफ.आर.सी.पी. (लंदन), निदेशक एवं मुख्य संधिवात विशेषज्ञ, सेंटर फॉर रुमैटिक डिजीज़, पुणे द्वारा विषय पर मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। डॉ. चोपड़ा वर्तमान में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023-2026 तक के लिए लोक स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान के आयुष विशिष्ट वैज्ञानिक अध्यक्ष के रूप में नामित हैं।
कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों के साथ संवाद और चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरि शंकर तथा कायचिकित्सा विभाग (आयुर्वेद) के विभागाध्यक्ष, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद, करेंगे।
सत्र की अध्यक्षता गठिया रोग विशेषज्ञ, प्रो. दीपक गौतम करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्यगण जैसे चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन संखवार, आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. पी. के. गोस्वामी, अनुसंधान डीन प्रो. गोपाल नाथ, डीन प्रो. संजय गुप्ता तथा आधुनिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद के बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे।








Users Today : 15
Users Yesterday : 28