December 4, 2025 4:55 pm

Home » Uncategorized » UPSTF को मिली भारी सफलता , नकली खाद बनाने वाले वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ , 3 को किया गिरफ्तार

UPSTF को मिली भारी सफलता , नकली खाद बनाने वाले वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ , 3 को किया गिरफ्तार

UPSTF  को मिली भारी  सफलता  , नकली खाद   बनाने वाले वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ , 3  को किया गिरफ्तार जन उर्वरक परियोजना मारत (डी.ए.पी.) इण्डियन पोटास लिमिटेड के कूट रचित  बैग में नकली डी.ए.पी. व उर्वरक तैयार कर किसानों को बेचने एवं अन्य राज्यों में वितरित करने वाले गैंग के सरगना सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मारी मात्रा में नकली साद बरामद।

दिनाक 15-11-2005 को एस०टी०एफ०, स०प्र० को जन उर्वरक परियोजना भागा (जीपी) इण्डियन पोटास लिमिटेड के कूटरचित बैग में नकली डी०ए०पी० व उर्वरक तैयार कर किसानों को बेचने एवं अन्य राज्यों में वितरित करने वाले गैंग के सरगना सहित ७३ व्यक्तियों को भारी मात्रा में नकली खाद के साथ गिरफ्तार करने में वल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

राहुल सिंघल पुत्र उपेन्द्र सिंघल निवासी सैक्टर 2 राजेन्द्र नगर 3/10 साहिवाबाद, कमिश्नरेट गाजियाबाद। (मुख्य सरगना)

2- सुभाष सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी जैसा थाना रिफाइनरी जिला मधुरा। जगन सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी इकराम नगर थाना कागारील कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगीः

1-500 चोरी नकली / संदिग्ध उर्वरक ।

35 बैग भारत डी०ए०पी० आई०पी०एम० कम्पनी मार्का)

450 बैग विराट भूमि शक्ति माकी। 550 बैंग बिना मार्ग।

01 ट्रक नम्बर आर०जे० 06 जीबी 6212

01 बुलेरो यूपी-85 सीएन 7407

01 पेंकिग सिलाई मशीन।

1200 नग खाली बैग मारत बी०९०पी०आई०पी०एल० कम्पनी कम्पनी मार्का।

1000 बैग खाली बैंग प्लेन बिना पिट किए हुए।

50 रील धागे की रीत।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

1-तारसी चौराहा थाना क्षेत्र हाइये जिला मथुरा दिनांक-15-10-2025 समय 08:15 बजे

2-बम्वा रोड टेलीफोन एक्सचेंज मुरादनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद दिनांक-15-10-2025 समय-17 50 बजे।

एस०टी०ए० उ०प्र० को विगत काफी दिनों से नकली डीएपी उर्वरक बनाकर बाजार में बेचने की सूचनाये प्राप्त हो रही थी। इस सम्बना में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयी टीमों को अभिसूयना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उका निर्देश के क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा पर्यवेक्षण में अभिसूयना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ आगरा की टीम अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि नकली डी०ए०पी० व उर्वरक खाद से भरा हुआ एक टुक मथुरा आने वाला है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा श्री अवधेश कुमार सिंह, अधिसूचित प्राधिकारी जिला कृषि अधिकारी मधुरा को

साथ लेकर तारसी चौराहा थाना क्षेत्र हाइवे मथुरा पर संदिग्ध ट्रक नं आरजे० 05 जीबी 6212 को रोककर उसके चालक जगन सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ट्रक में लोड वाद को एयो जक्शन केन्द्र तारसी चौराहा पर सुभाष सिंह की दुकान पर देना है। इस सम्बन्ध में दुकान मालिक शुभाष से इस नकली खाद के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि राहुल सिंह निवासी गाजियाबाद से उक्त एमओपी कय करने का सौदा हुआ था जिसकी धनराशि मेरे द्वारा फैश के रूप में दी गई थी। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर प्राप्त जानकारी के उपरान्त एसटीएफ आगरा से एक टीम गाजियाबाद पहुंची जो श्री अमित कुमार जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद को साथ लेवार नकली सदिया सर्वरक बनाये जाने वाले स्थान बस्दा रोड टेलीफोन एक्सचेज के पीछे मुरादनगर गाजियाबाद स्थित अवैध उर्वरक निर्माण परिसर से राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं मौके पर नकली / सदिग्ध उर्वरक को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उका बरामदगी के दौरान जिला कृषि अधिकारी मधुना/गाजियाबाद की टीम द्वारा उक्त बरामद सामान व डी०२०पी० सदिगा उर्वरक की की तकनीकी जॉब एवं एवं सैम्पलिंग की कार्यवाही हेतु उक्त उत्पादकों के नमूना लेकर जीच के लिए मेजा गया है। जिलाधिकारी मथुरा / गाजियाबाद द्वारा अभियोग चलाने की अनुमति प्रदान की गयी है।

अभियुक्तों से की गयी पूछताछ का कमवार विवरण-

ट्रक नम्बर आरजे० 05 जीबी 6212 के चालक जगन सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मेरे द्वारा रीगरा इण्डस्ट्रियल एरिया खाटूश्याम, राजस्थान से ट्रक में बाद लोड कराया गया है. जिसे एडी जक्शन केन्द्र, तारणी चौराहे पर श्री सुभाष सिंह पुत्र श्री उदय सिंह निः भौसा थाना रिफायनरी मथुरा की दुकान पर रात्रि 12:30 बजे देने हेतु बताया गया था।

 

मुख्य अभियुक्त राहुल सिंघल उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि पकड़ी गयी डी०ए० पी० उर्वरका नकली है जित्ता है जिसका निर्माण/पैकिंग मेरे निर्माण/पैकिंग मेरे द्वारा कराया जा रहा है। इसका कच्या माल मुजफ्फरनगर से तथा आई.पी.एल. मार्का भारत डी.ए.पी. वो खाली बैंग जयपुर राजस्थान एवं कोलकत्ता से मंगाया जाता है। यह इस कार्य को काफी समय से कर रहा है। मकली खाद की सप्लाई उ०प्र० राजस्थान व अन्य राज्यों के किसानों को करता है। है। इस काम काम में लगभग तीन-चार गुना मुनाफा होता है। गोदाम रोड में भण्डारण हेतु 26 हजार रूपये प्रतिमाह के रेट से ताज चौधरी देता है।

गिरफ्तार अभियुक्त जगन सिंह (ट्रक बालक) सुभाष सिंह (दुकान मालिक) के विरुद्ध थाना हाइवे मधुरा १०अ०स० 0952/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अवि० 1965 का अभियोग व अभियुक्त राहुल सिधाल के विरूद्ध थाना मुरादनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद में मु०अ०स० 0627/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 व 318 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

राहुल सिंचल का अपराधिक इतिहासः-

मु०स०सं०-279/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि० धाना किरावली कमिश्नरेट आगरा।

2- मु०अ०सं०-1111/2019 धारा 13/05 कापी राइट 420/465/467/468/469/471 भा०५०वि० थाना कोतवाली नगर मुजफ्फनगर उ०प्र०।

१- मु००अ०सं०-353/2021 बारा 406/420/504/506 भादवि थाना नई मण्डी मुजपफनगर

मु०अ०स० 0527/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अविध 1955 व 318 (2) बीएनएस थाना मुरादनगर गाजियाबाद।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *