वाराणसी के परमानंदपुर गांव के लोगों ने प्राचीन हनुमान मंदिर पुजारी द्वारा अवैध कामों को लेकर किया विरोध
मंदिर के नाम पर हो रहा है गलत काम
परमानंदपुर गांव में प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है।
गांव में घूम घूम कर हींग बेचने वाला राम नारायण गिरी अचानक मंदिर का पुजारी बन गया।
शाम और रात को यहां पर तथाकथित पुजारी की देखरेख में युवा वर्ग मादक पदार्थों का सेवन कर उत्पात मचाते हैं।

इस कारण गांव की महिलाएं डर की वजह से मंदिर पूजा अर्चना के लिए नहीं जा पाती हैं।
इसकी शिकायत कई बार शिवपुर थाना में की जा चुकी है।
किसी दिन भी गांव में अप्रिय घटना घट सकती है।
आसपास कई स्कूल कालेज है। यहां के विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। मंदिर परिसर में मादक पदार्थों की बिक्री भी पुजारी की देखरेख में होती है।मंदिर के नाम पर हो रहा है गलत काम
परमानंदपुर गांव में प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है।
गांव में घूम घूम कर हींग बेचने वाला राम नारायण गिरी अचानक मंदिर का पुजारी बन गया।
शाम और रात को यहां पर तथाकथित पुजारी की देखरेख में युवा वर्ग मादक पदार्थों का सेवन कर उत्पात मचाते हैं।
इस कारण गांव की महिलाएं डर की वजह से मंदिर पूजा अर्चना के लिए नहीं जा पाती हैं।
इसकी शिकायत कई बार शिवपुर थाना में की जा चुकी है।
किसी दिन भी गांव में अप्रिय घटना घट सकती है।
आसपास कई स्कूल कालेज है। यहां के विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। मंदिर परिसर में मादक पदार्थों की बिक्री भी पुजारी की देखरेख में होती है।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28