December 4, 2025 1:30 pm

Home » राजनीति » प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पर्यटक नही है सुरक्षित, आयेदिन होती है छेड़खानी व मारपीट

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पर्यटक नही है सुरक्षित, आयेदिन होती है छेड़खानी व मारपीट

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पर्यटक नही है सुरक्षित, आयेदिन होती है छेड़खानी व मारपीट
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदारघाट स्थित करपात्री मठ में गुरूवार को मनबढ़ो ने लुधियाना (पंजाब) से करपात्री जी का दर्शन पूजन करने आये युगलजोड़ी के साथ राहु, राज, शुभम, शिवम सहित अज्ञात ने छेड़खानी किया, विरोध करने पर बदमाशो ने युगल दम्पति को लाठी से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो का शांति भंग की आशंका में चालान कर खानापूर्ति कर दिया।

 


लुधियाना निवासी युगल दम्पति का आरोप है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद केदारघाट स्थित करपात्री मठ में संत का दर्शन कर तीसरी मंजिल से वापस लौट रहे थे, उस दौरान दूसरी मंजिल पर क्षेत्र के राहुल, राज, शुभम, शिवम सहित अज्ञात बदमाशो ने युगल दम्पति के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जिसका उनके पति ने विरोध किया, तो बदमाशो ने लाठी-डण्डा से युगल दम्पति की पीटाई कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। उनका आरोप है कि कुछ बदमाशो ने पति को एक कमरे में बंधक बना लिया और कुछ बदमाशो ने दूसरे कमरे में उनकी पत्नी के साथ दूराचार किया। उनका आरोप है कि शिकायत पर पुलिस युगल दम्पति को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गयी, जहां महिला डाक्टर की अनुपस्थिति के कारण पुरुष डाक्टर ने महिला का मेडिकल मुआयना किया।

 

 

 

उनका आरोप है कि आरोपी पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पुन: जान से मारने की धमकी दिया, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस व एसीपी स्तर पर की गयी, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं किया गया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि दूराचार का कोई वीडियो मौजूद नही है, शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *