सो रहा है प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, सजी है झोलाछाप डॉक्टरों की मंडी स्वास्थ्य विभाग पर मोटी रकम लेकर नजर अन्दाज करने का आरोप

शंकरगढ़। जनपद प्रयागराज में जहां सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बह रही है तमाम चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर करने में लगी हुई है। वही प्रयागराज के शंकरगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम खोलकर गरीब बीमार लोगों के साथ नर्सिंग होम में पदस्थ झोलाछाप डॉक्टर मजाक करने में लगे हुए हैं इसके बावजूद प्रशासन चैन की नींद में सोया हुआ है प्रयागराज जनपद के सभी ब्लॉक व तहसील क्षेत्र में नीम हकीम खान के खतरे वाले डॉक्टर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम गरीब असहाय लोगों लोगों को लूट रहे हैं शंकरगढ़ की राम भवन सहित आसपास के बाजारों में दर्जनों की संख्या में अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रही हैं जिसमें पंजीकृत चिकित्सक दूर-दूर तक नहीं है फिर भी यहां पर खुलेआम चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है ना जाने कितने मरीज सही इलाज के अभाव में मौत की जाल में समा चुके हैं फिर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आंखें बंद किए हुए हैं। वहीं इस संबंध में इलाहाबाद एक्सप्रेस अखबार के उत्तर प्रदेश प्रभारी दिनेश शुक्ला ने प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया। शंकरगढ़ की जनता का कहना है जहां एक तरफ शासन का स्पष्ट संदेश है कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाए और अवैध नर्सिंग होम को बंद किया जाए तो आखिर क्या वजह है कि प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंकरगढ़ में संचालित अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान है। चर्चाएं शंकरगढ़ क्षेत्र में व्याप्त है कि बगैर डिग्री और मान्यता प्राप्त के मरीजों का ऑपरेशन करते हैं इनकी लापरवाही के चलते कई नर्सिंग होम में पूर्व में गलत इलाज के चलते गरीब मरीजों की मौत भी हो चुकी है उसके बाद भी यह फर्जी नर्सिंग होम बंद नहीं हो रही है। अगर प्रशासन भी इस पर शीघ्र ही कोई कड़े कदम नहीं उठाएगी तो न जाने कितने क्षेत्र के गरीब भोले भाले असहाय मरीजों का शोषण झोलाछाप डॉक्टर करते रहेंगे सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते रहेंगे।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28