December 4, 2025 4:56 pm

Home » उत्तर प्रदेश » विधुत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने उपरांत क्षेत्रीय लोगो का विरोध

विधुत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने उपरांत क्षेत्रीय लोगो का विरोध

विधुत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने उपरांत क्षेत्रीय लोगो का विरोध

 

विधुत विभाग के कर्मचारियों से नोक झोक पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा कर हटाया

 

============जैतपुरा थाना क्षेत्र के आजाद पार्क समीप शनिवार की पूर्वांहन विधुत विभाग के ठेकेदार समेत आधा दर्जन विधुत विभाग के कर्मचारी पहुचे वहां मकानों लगे पुराने मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगाने लगे जिसपर सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्रीय लोग जुट गये औऱ भारी विरोध करते हुए विधुत विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया उनसे धक्का मुक्की करने लगे विरोध से घबराये विधुत कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर हटाया इस घटना की जानकारी मिलते ही विधुत विभाग के एस डी ओ भानू प्रताप कुशवाहा जे ई विनोद कुमार भी वहां पंहुच गये बताया जाता है कि जिन कर्मचारियों के साथ दुर्योव्यहार धक्का मुक्की हुआ था उसमे हसीन अहमद शशि कुमार आदी थे जो जैतपुरा थाने पंहुच कर एक लिखित तहरीर भी दिया है दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगो मे हाज़ी रुस्तम अली अब्दुल अजीज मोहमद याशीन आदी का कहना था की आज विधुत विभाग के कर्मचारीयों द्वारा बिना उपभोगता बताये उनके मकान मे जबरजस्ती मीटर बदल रहे थे जिस पर क्षेत्रीय लोगो उग्र हो गये उनका विरोध करने लगे वही जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा द्वारा इस शंदर्भ मे पूछे जाने पर बताया की आज आजाद पार्क के पास पुराना मीटर हटाकर नया मीटर लगाने को लेकर विधुत विभाग के कर्मचारी औऱ क्षेत्रीय लोगो मे नोक झोक हुई थी विधुत विभाग द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र  दिया गया है जिसपर मुकदमा पंजकृत किया जा रहा

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *