इलाज के दौरान एपेक्स मल्टी स्पेशयलटी अस्पताल, बी एल डबल्यू में महिला की मौत, कर्मचारी ने शव से गहने करने का आरोप , बेटी की सगाई के लिए आईं मिर्जापुर की महिला की इलाज के दौरान नगर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसी दौरान मौका पाकर कर्मचारी ने शव से तीन सोने के कड़े निकाल लिये। परिजनों की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच में पुलिस का सहयोग किया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए कड़ा चुरानेवाले कर्मचारी राहुल पाल की पहचान हुई।
चितईपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीनों कड़े बरामद कर लिये इस मामले में मृत महिला बीना देवी के दामाद विशाल केशरी ने चितईपुर थाने में तहरीर दी। बताया कि दो मई को मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के चौक बाजार की रहनेवाली उनकी सास बीना देवी अपनी छोटी बेटी की सगाई के लिए शहर में आई थीं। सगाई का कार्यक्रम मंडुवाडीह क्षेत्र के एक होटल में था।
इसी दौरान रात करीब नौ बजे बीना देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग और रिश्तेदार चितईपुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले आये। दामाद के अनुसार ईसीजी जांच के लिए उनकी सास को ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक ने उनके शरीर पर के सभी गहने उतरवाकर परिजनों को सौंप दिया हालांकि इलाज के दौरान सास का निधन हो गया।
उधर, परिजनों ने गहने का मिलान किया तो करीब 21 ग्राम सोने के तीन कड़े गायब थे। इस पर परिजनों ने कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन उन्हें गोलमटोल जवाब मिलता रहा। परिवारवालों ने चितईपुर थाने में शिकायत की। पुलिस के जब एक कर्मचारी राहुल पाल को पकड़कर जब पूछताछ किया तब उसने कड़ा चुराने की बात स्वीकार किया।
पूछताछ के बाद उसके पास से तीनों कड़े बरामद हो गये। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। पकड़ा गया कर्मचारी भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का निवासी है। वह कंचनपुर में किराये का आवास लेकर रहता है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्र०नि० प्रवीन सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 रवि पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दपुर थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 अवनीश कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 हृदय नारायण मौर्या थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
6. का0 विनोद यादव थाना चितईपुर कमि० वाराणसी ।
7. का0 कमल किशोर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
8. का0 अमित कुमार थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
