” प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों व ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित होगी देव दीपावली , श्रद्धा और देशभक्ति का दिखेगा संगम ”
” अद्धभुत व अलौकिक नजारे के बीच 500 किलो फूलों से निखरेगा दशाश्वमेध घाट , माँ गंगा की 108 किलो की अष्टधातु की प्रतिमा का होगा विशेष श्रृंगार ”

काशी के पौराणिक प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति ने इस बार देव दीपावली महोत्सव को पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को समर्पित किया है । गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं० किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज एवं समिति के सचिव पं० दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का मस्तक ऊंचा किया, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। इसी शौर्य को नमन करने के लिए हमने इस बार देव दीपावली को सेनानियों को समर्पित किया है । प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दशाश्वमेध घाट देवताओं के स्वागत में पलक-पांवड़े बिछायेगा |
35 वर्षों से चल रही परम्परा के अनुसार दशाश्वमेध घाट पर नियमित आरती करने वाली संस्था गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में वैदिक रीति से गंगा महारानी का पूजन-स्तवन संग 151 लीटर दूध से अभिषेक करके गंगा निर्मलीकरण का आह्वाहन किया जायेगा । गंगा तट पर सिंहासनारूढ़ गंगा महारानी की 108 किलो की अष्टधातु की श्रृंगारिक प्रतिमा और उनकी अलौकिक आरती की निराली छवि आकषर्ण का केंद्र होगी | मां गंगा का शास्त्रोक्त विधि से पूजन के क्रम में समूचे घाट को 500 किलो देशी और विदेशी फूलों से सजाया जायेगा | बताया कि ऋद्धि – सिद्धि के रूप में गंगा की महाआरती के दौरान बेटियों का नेतृत्व नारी शक्ति के सम्मान का संकल्प दोहराएगा । इस वर्ष के आयोजन में 21 बटुकों संग 21 डमरुदल गंगा आरती की शोभा बढ़ाएंगे | आयोजन की अध्यक्षता सुमेरू पीठ के शंकराचार्य पूजनीय स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी करेंगे | माँ गंगा की महाआरती के पश्चात् काशी के लोकप्रिय गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या सभी का मन मोहेगी | देव दीपावली महोत्सव का संचालन गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला द्वारा किया जाएगा । भव्य आयोजन के दौरान वाराणसी के सम्मानित जनप्रतिनिधि, देश-विदेश से आमंत्रित अतिथिगण एवं कई प्रतिष्ठित बैंकों के सम्मानित अधिकारी परिवारजन सहित उपस्थित रहेंगे । पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के संरक्षक पं० कन्हैया त्रिपाठी, गंगेश्वरधर दुबे, शांतिलाल जैन, पवन शुक्ला, संकठा प्रसाद, रामबोध सिंह , आकाश मेहरोतरा सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे । देव दीपावली के अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा काशी के पौराणिक केदार घाट पर पं० संदीप कुमार दुबे के संयोजन में मां गंगा की भव्य और विराट आरती का आयोजन किया जाएगा।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28