December 5, 2025 3:30 am

Home » Uncategorized » थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 05 नफर बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 05 नफर बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 05 नफर बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल, 04 अदद नाजायज चाकू व 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर बलिया श्री राकेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 06.11.2025 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अतुल कुमार मय हमराह टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग, संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में थाना क्षेत्र मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर ग्राम वसुदेवा से आगे नरही जाने वाले रास्ते से 05 नफर बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल, 01.बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल नं0 UP 60 N 3642 (वास्तविक नम्बर UP 60 W 3365 उक्त मो0सा0 के चोरी के सम्बन्ध मे थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0 146/025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।) व 02.सुपर स्पेण्डर लाल रंग नं0 UP 54 AF 3857 तथा 03.सुपर स्पलेण्डर काल सफेद UP 61 AP 0235 एवं 04 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद देशी तमंचा .32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 197/25 धारा  317(2), 317(5), 336(3), 112, 310(5), 318(4), 343 BNS व 9/25 आयुध अधि0 व 4/25 आयुध अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त बाल अपचारियों के विरुद्ध  थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए नियमानुसार मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।

 

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 197/25 धारा 317(2), 317(5), 336(3), 112, 310(5), 318(4), 343 BNS व 9/25 आयुध अधि0 व 4/25 आयुध अधि0 थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।

गिरफ्तार बाल अपचारीगण
01. कुल 05 नफर बाल अपचारीगण

 बरामदगी
1. बजाज डिस्कवर  मोटर साइकिल नं0 UP 60 N 3642 (वास्तविक नम्बर UP 60 W 3365)
2. सुपर स्पेण्डर लाल रंग नं0 UP 54 AF 3857
3. सुपर स्पलेण्डर काल सफेद UP 61 AP 0235
4. 04 अदद नाजायज चाकू
5. 01 अदद देशी तमंचा .32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अतुल कुमार थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार राय थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
3. उ0नि0 श्री नगेन्द्र कुमार सिंह थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
4. हे0का0 कालीशंकर यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
5. हे0का0 अरविन्द यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
6. का0 इन्द्रजीत गुप्ता थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
7.     का0 नवीन कुमार यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *