December 5, 2025 3:30 am

Home » Uncategorized » चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,श्री सतीश कुमार द्वारा वाराणसी जं.रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,श्री सतीश कुमार द्वारा वाराणसी जं.रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,श्री सतीश कुमार द्वारा वाराणसी जं.रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CRB & CEO), श्री सतीश कुमार द्वारा आज वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री अशोक कुमार वर्मा,  महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे, श्री उदय बोरवणकर व मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ, श्री सुनील कुमार वर्मा तथा रेलवे मुख्यालय एवं लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान वाराणसी जंक्शन स्टेशन के चरणबद्ध पुनर्विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्टेशन के उन्नयन, यात्री सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता प्रबंधन, सुरक्षा तथा सौंदर्यीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री सतीश कुमार ने Material Recovery Facility (MRF) का भी निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया। उन्होंने स्वच्छता एवं अपशिष्ट पुनर्चक्रण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने रोप-वे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा वाराणसी जंक्शन से रोप-वे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग का भी अवलोकन किया। उन्होंने यात्री आवाजाही की सुगमता एवं यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक सुधारात्मक उपायों पर जोर दिया।
वाराणसी जं. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय भवनों, प्लेटफॉर्म्स, ओवरब्रिज, तथा ए.सी.  वेटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति को देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्री सुविधाओं के उन्नयन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं।

 


निरीक्षण के दौरान श्री सतीश कुमार ने कहा कि “वाराणसी जंक्शन देश के सबसे महत्त्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। इसके विकास कार्यों में पारंपरिक संस्कृति और आधुनिकता का समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करना है।”
निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने स्टेशनों पर किए जा रहे पर्यावरण अनुकूल, यात्री-केंद्रित एवं स्मार्ट प्रबंधन से संबंधित पहल की भी जानकारी दी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *