14 नवंबर को आयोजित होगा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नौगढ़ में

खेल प्रतिभाओं को निकालने के उद्देश्य से शासन प्रतिवर्ष बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों आयोजित करता है। उसी क्रम में नौगढ ब्लॉक में 14 नवंबर 2025 को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से परिषदीय विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे खेलकूद प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि कन्नौजिया एवं एआरपी संजीव सिंह ने ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं तैयारी को तेज करने के लिए निर्देश दिए ।जिससे समय पर खेल का ग्राउंड तैयार हो सके। इस आयोजन में मुख्य रूप से दौड़, खो-खो, कबड्डी, ऊंची- कूद आदि खेलों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर सफल बच्चों को जिले स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा ऐसा खंड शिक्षा अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया। आयोजन को सफल बनाने के लिए लाल बहादुर मौर्य, विक्रम सिंह, हंस लाल, सुदामा राम, शैलेंद्र कुमार आदि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।








Users Today : 6
Users Yesterday : 28