मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में होगा ‘पंचवक्त्र शांति होम’ का भव्य आयोजन, समाज में शांति व समृद्धि का संदेश

वाराणसी। सोनारपुरा स्थित मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (वृद्धा आश्रम), केदारघाट द्वारा आगामी 17 नवम्बर 2025 को वैदिक परंपरा पर आधारित ‘पंचवक्त्र शांति होम’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह अनुष्ठान समाज में शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की स्थापना के उद्देश्य से संपन्न होगा।
आयोजन के संबंध में हुई पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट की अध्यक्षा उषा रानी ने बताया कि यह हवन एक अद्वितीय वैदिक अनुष्ठान है, जिसका उद्देश्य ग्रहदोष, पितृदोष, वास्तुदोष, तिथि-वार-योग और करण संबंधी दोषों का निवारण करना है। इस अनुष्ठान के माध्यम से व्यक्ति के पारिवारिक, आर्थिक एवं मानसिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी।
उषा रानी ने बताया कि यह हवन समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है और इसमें सम्मिलित होकर प्रत्येक श्रद्धालु दिव्य लाभ एवं मानसिक शांति प्राप्त कर सकता है। इच्छुक श्रद्धालु अपने नाम, गोत्र एवं जन्म विवरण देकर इस अनुष्ठान में सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर समाज सेवा, वृद्धजनों की देखभाल, तथा आध्यात्मिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। इस आयोजन के माध्यम से ट्रस्ट का उद्देश्य वैदिक संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ लोगों को जीवन में आध्यात्मिक संतुलन और मानसिक शांति की दिशा में प्रेरित करना है।








Users Today : 12
Users Yesterday : 28