जम्बूरी में दिखेगा काशी के घाट का प्रतिरूप, स्काउट्स और गाइड्स करेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती
61 वर्षों के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स का महाकुम्भ लखनऊ में
योगी सरकार की मेजबानी में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे
योगी सरकार 23 से 29 नवम्बर तक भारत स्काउट्स और गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम की मेजबानी करेगी
वाराणसी मंडल से लगभग 800 स्काउट्स और गाइड्स जम्बूरी में बनेंगें प्रतिभागी
“डायमंड जुबली” कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विश्व भर के स्काउट्स और गाइड्स लेंगे हिस्सा
पूर्वांचल के खास खान-पान और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेंगे स्काउट्स और गाइड्स

वाराणसी , 15 नवंबर : 61 वर्षों के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स का महाकुम्भ लखनऊ में लगने जा रहा है। योगी सरकार 23 से 29 नवम्बर तक भारत स्काउट्स और गाइड्स के 19 वें राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम की मेज़बानी कर रही है। इस “डायमंड जुबली” कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विश्व भर के स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे। जम्बूरी की थीम “सशक्त युवा विकसित भारत” है। इसमें 32,000 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होंगे, जिनमें देशभर के स्काउट / गाइड के साथ साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 2,000 प्रतिनिधि (स्काउट्स और गाइड्स)भी शामिल होंगे। वाराणसी मंडल से लगभग 800 स्काउट्स और गाइड्स पूर्वांचल के खास खान-पान हस्तशिल्प और काशी के घाट का प्रतिरूप तैयार करके गंगा आरती की प्रस्तुति करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि इसकी मेजबानी योगी सरकार कर रही है। आयोजन का उद्देश्य युवा स्काउट्स और गाइड्स के बीच सेवा, नेतृत्व, अनुशासन और वैश्विक भाईचारे की भावना को और मजबूत करना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ,भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जम्बूरी में विभिन्न राज्यों और देशों से आने वाले प्रतिभागी अपने कौशल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शैक्षिक गतिविधियाँ, सामाजिक सेवा प्रकल्प और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अनुभव को साझा करेंगे। वाराणसी मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) जय प्रकाश दक्ष ने बताया कि वाराणसी मंडल से 800 प्रतिभागी जिसमे वाराणसी जनपद से लगभग 270 स्काउट्स और गाइड्स इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विश्व भर से आये प्रतिभागियों के सामने गंगा ,काशी के घाटों का प्रतिरूप बना कर सातों दिन काशी के घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती की प्रस्तुति की जाएगी। वाराणसी के कंटीजेंट लीडर आशु कुमार वर्मा ने बताया कि बनारसी पान का स्टाल लगेगा, फ़ूड प्लाजा में बनारसी चाट, पूड़ी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद विश्वभर से आये मेहमान चख सकेंगे। इसके साथ ही हस्तकला में वेस्ट मटेरियल से हस्तशिल्प और मिट्टी को आकार देकर कलाकृति बनाई जाएंगी।

मंडल स्तर की तैयारियों की समीक्षा कर रहे कंटीजेंट लीडर रामेश्वरी वर्मा एवं विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि ये युवा प्रतिनिधि अपनी प्रतिभा और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे और दुनिया भर से आए अन्य स्काउट्स और गाइड्स से नए हुनर, तकनीक और जीवन मूल्यों को सीखेंगे। भारत स्काउट्स और गाइड्स संगठन की यह जम्बूरी न केवल युवाओं को प्रेरणा देगी बल्कि “सेवा ही सर्वोच्च धर्म” के आदर्श को भी जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेगी। यह आयोजन न केवल स्काउटिंग परंपरा का उत्सव है, बल्कि विकसित भारत के युवा नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना का भी प्रतीक बनेगा।
युवाओं में नवाचार और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजन स्थल पर आईटी एवं एआई हब स्थापित किया जा रहा है। यहां डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन और लीडरशिप से जुड़े वर्कशॉप आयोजित होंगे। स्काउट्स को शिक्षा, रोबोटिक्स और साइंस एक्सपो के माध्यम से आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28