July 14, 2025 12:51 am

Home » Uncategorized » देवीपाटन मंडल गोंडा: एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

देवीपाटन मंडल गोंडा: एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

देवीपाटन मंडल गोंडा: एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अंकित कुमार यादव, जो उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर तैनात है, को टीम ने दोपहर 2:15 बजे ग्राम मुझौवा थाना धानुपुर दालतली में एक शिकायत के निस्तारण के एवज में घूस लेते समय पकड़ा।

 

यह कार्रवाई ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। शिकायतकर्ता उज्ज्वल प्रसाद निवासी इटवा, थाना धानुपुर, जनपद गोंडा ने बताया कि आरोपी ने मुकदमे में रियायत देने और पक्ष हल्का करने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन और योजना के तहत एंटी करप्शन टीम ने अंकित कुमार यादव को रंगेहाथ पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना कोतवाली नगर, जनपद गोंडा ले जाया गया, जहां उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की जन्मतिथि 19 सितंबर 1997 है और वह 13 मार्च 2023 को पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *