वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के शख़्ती के बावजूद वाराणसी में अपराध बढ़ता जा रहा
एक तरफ कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए शख्त आदेश पे आदेश दे रहे है तो
दूसरी तरफ कुछ थाना प्रभारियों की लापरवाही कहे या कमियों के कारण चोरी,लूट,हत्या का सिलसिला जारी
आइए चलते है वाराणसी में हुए 15 दिन में कुछ क्राइम ग्राफ की तरफ
13 अगस्त-दो दिन से लापता दिव्यांग सफ़ाईकर्मी की प्रकाश टॉकीज के पास मिली डेटबॉडी,शरीर पर चोट के निशान,हत्या की आशंका
14 अगस्त-जैतपुरा थाना क्षेत्र के शैलपुत्री माता मंदिर के पास धारदार हथियार से हमले में घायल व्यक्ति की मृत्य
18 अगस्त-सिगरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर पार्क से बच्चा गायब
21 अगस्त-सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर कॉलोनी में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या
21 अगस्त-भेलूपुर के केदार नगर कॉलोनी में कार पार्किंग को लेकर शिक्षक की हत्या
24 अगस्त-शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलटबाजार में व्यापारी दिलीप जायसवाल के घर कीमती गहने समेत नगद चोरी,24 अगस्त 8 बजे व्यापारी को पता चला
25 अगस्त-फूलपुर के परसरा गांव में 25 हजार नगद सहित कीमती के रात चोरी
26 अगस्त-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव के ओवरब्रिज पर 5 बदमाशों द्वारा बाइक और मोबाइल की लूट
28 अगस्त-चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में धारदार हथियार से हत्या

इन अपराधों में कुछ आरोपी तो गिरफ्तार हुए है तो कुछ खुलेआम घूम रहे है।सारनाथ कॉलोनाइजर प्रकरण में अभी भी शूटर पुलिस के गिरफ्तार से बाहर,जैतपुरा प्रकरण में तो व्यक्ति के घायल करने के बाद भी मनबढ़ आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर धमकियां दी गई जिसमें थाना लालपुर पांडेयपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच चल रही है।
अब देखना है कि वाराणसी का क्राइम ग्राफ बढ़ता है या घटता है।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28